बिलग्राम/हरदोई।एक शापिंग मॉल में जुआँ खेले जाने की सूचना पर कस्बा इंचार्ज समेत पुलिस बल करीब ढाई घंटे तक जमा रहा, देर शाम पिछले दरवाजे से जुआंरी निकाले गए।पुलिस ऩे प्रतिष्ठान को दोनो ओर करीब करीब ढाई घंटे तक घेरे रखा।बाद में पुलिस ऩे बताया कि सभी के विरुद्ध जुआं अधिनियम के अन्तर्गत रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा गया है ।
बिलग्राम में सदर बाजार स्थित एक प्रतिष्ठान पर जुआं खेले जाने की सूचना पर पुलिस ऩे जाकर उक्त प्रतिष्ठान पर दबिश दी तो अंदर से प्रतिष्ठान बंद था। उसके पिछले दरवाजे क़ो भी पुलिस नें खुलवाने का प्रयास किया तो उधर से भी दरवाजा नहीं खोला गया। पुलिस करीब ढाई घंटे तक दोनो दरवाजों को खोले जानें का प्रयास करती रही । परंतु जब दरवाजा नही खोला गया तो कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक संजय सिंह, वीर प्रताप समेत सिपाही दोनो ओर बैठ गए औऱ पहरा लगा दिया गया । बाद मे सभी लोग दरवाजा काटने की धमकी पर निकले।एस आई संजय सिहं नें बताया कि जुआँ अधिनियम में आरोपी आयुष गुप्ता,कपिल दीक्षित, राहुल श्रीवास्तव,विवेक सिहं, तौसीफ, दीपक अर्कवण्शी के पास से दो ताश की गड्डियां 40हज़ार रूपए नकद बरामद करते हुए सभी के विरुद्ध जुआं अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।
Check Also
चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान
मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …