प्रेमिका की धारदार हथियार से हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका

घटनास्थल से कुछ दूर पर पेड़ से लटकता मिला पड़ोसी प्रेमी युवक का शव

प्रेम प्रसंग में प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी द्धारा आत्महत्या और आनर किलिंग की आशंका से पुलिस जांच में जुटी

मल्लावां, हरदोई।जिले में एक सोलह वर्षीय किशोरी की धारदार हथियार से हत्या करके उसके शव को झाड़ियों में उसके प्रेमी द्धारा फेकने और कुछ ही दूरी पर प्रेमी द्धारा फांसी लगाने का मामला सामने आया है। प्राथमिक तौर पर युवक द्धारा किशोरी की हत्या करके खुद आत्महत्या करने की आशंका जाहिर की गयी है। वही पुलिस घटनस्थल से कोई भी धारदार हथियार न मिलने से ऑनरकिलिंग की भी आशंका से पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है। मृतका और मृतक के आपस में प्रेम संबंध भी बताये गए है।पुलिस ने दोनों के शवों पीएम के लिए भेजा है। पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ़ होने के बाद पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई करने का दावा कर रही है।मल्लावा कोतवाली इलाके में दाउदपुर गांव में आज उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के रहने वाले विपिन यादव जो खेतीबाड़ी करता था। गांव से उत्तर करीब दो सौ मीटर दूर एक बाग में विपिन का अपने अंगौछा से लटकता शव मिला। उसकी चप्पल भी वही नीचे पड़ी थी। देखते देखते भी़ड़ जमा हो गई। उधर उसके पड़ोस में रहने वाले विद्यासागर की 16 वर्षीय पुत्री नित्या जिससे विपिन अच्छे रिश्ते थे। वो भी लापता थाई। सोमवार की सुबह विपिन खेत से पतावर काटने को निकला था। करीब साढ़े सात बजे नित्या भी शौच के लिए घर से निकली थी, फिर दोनों लौटकर नहीं आए। वहीं नित्या के भी न लौटने पर उसकी खोजबीन की गई तो जिस स्थान पर विपिन का शव लटक रहा था, उससे करीब तीन सौ मीटर दूर झाड़ियों में नित्या का शव पड़ा था। उसके गले में दुपट्टा कसा था और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर शव को घास से छिपा भी दिया गया था। दोनों की मौत से भीड़ जमा हो गई। नित्या के पिता का आरोप है कि विपिन ने ही उसकी पुत्री की हत्या कर खुद जान दे दी।पुलिस भी शुरुआती जांच में विपिन द्धारा हत्या कर खुद जान देने की आशंका जता रही है। लेकिन पूरे मामले की ऑनरकिलिंग की आशंका से भी गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक़ शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दोनों की मौत कैसे हुई इसकी वजह सामने आने के बाद पूरे मामले में उस हिसाब से कार्रवाई की जायेगी।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *