कछौना,हरदोई।जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक हंसमती की देख रेख में कोतवाली क्षेत्र कछौना के ग्राम पूरब खेड़ा व ग्राम दीननगर में मुखबिर की सूचना पर सोमवार को दबिश दी गई। ग्राम पूरब खेड़ा से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं ग्राम दीननगर में एक व्यक्ति को 35 लीटर अवैध कच्ची शराब, एक भट्ठी, 200 किलो ग्राम लहन नष्ट किया गया और अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।इस इस मौके पर टीम में उपनिरीक्षक जब्बार खां, हेड कांस्टेबल रामनाथ, कांस्टेबल सर्वेन्द्र बहादुर सिंह, कांस्टेबल संदीप यादव, कांस्टेबल अंकित कुमार, कांस्टेबल अंकुर कुमार मौजूद रहें।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …