हरपालपुर/हरदोई।थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी के साथ बलात्कार व उसकी हत्या के आरोप में हरपालपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुये जेल भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक किशोरी फांसी पर लटकती पाई गई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। उधर किशोरी की मां अन्नपूर्णा ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर गांव के ही तीन युवकों पर दुराचार कर हत्या का आरोप लगाया था।एसपी के आदेश पर आरोपी चांदबाबू जगतू व एक अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि आरोपी युवक चांदबाबू पुत्र कल्लू निवासी पलिया को सोमवार को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।