हरदोई।जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार ने समस्त दैनिक,साप्ताहिक, पाक्षिक समाचार पत्र तथा टीवी चैनल के जिला संवाददाताओं को सूचित किया जाता है कि 01 जून 2021 से मीडिया बन्धुओं का राजकीय इण्टर कालेज हरदोई में कोरोना टीकाकरण प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। उन्होने कहा है कि जिन ब्यूरो प्रमुख एवं उनके अन्य क्षेत्रीय संवाददाताओं ने कोरोना टीकाकरण नही कराया है, वह अपना स्वयं तथा क्षेत्रीय संवाददाओं के नाम मोबाइल नम्बर सहित लिस्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …