बिलग्राम/हरदोई।मंगलवार 1 जून को सरकार द्वारा अनलॉक घोषित होने के बाद सीएचसी बिलग्राम पर 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन का कार्य हुआ।
सुबह से ही बड़ी संख्या में युवाओं ने कोविड 19 वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए सीएचसी पहुंचे।जहां पर ये लोग लाइन में लगकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते दिखाई दिये।साथ ही वैक्सीन लगवाने की ख़ुशी लोगों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी।
18 प्लस वैक्सीन की तैयारी भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा बखूबी की गई।टीका लगवाने में किसी को कोई परेशानी न हो,इसके लिए हर सम्भव प्रयास किए गए।योग्य चिकित्सकों की टीम ने वैक्सीन लगवा रहे लोगों की हौसला अफजाई करने में कोई कोर कसर नहीं बाकी रखी।
वैक्सीनेशन कक्ष में स्टाफ नर्स को अधीक्षक ने लापरवाही बरतने को लेकर कड़ी फटकार उस समय लगाई जब वह उनका मास्क मुँह के जगह गर्दन पर लटका दिखाई दिया।उसके बाद उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए मास्क को सही ढंग से लगाया।वहीं कुछ एक स्थानों को छोड़कर अस्पताल परिसर की साफ सफाई व्यवस्था भी ठीक ठाक दिखाई दी।समाचार लिखे जाने तक सीएचसी पर कुल 61 लोगों को वैक्सीन की डोज़ लगाई जा चुकी थी।
सीएचसी अधीक्षक विनीत कुमार तिवारी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज से 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण करने की जानकारी दी गई थी।उसी क्रम में जिला प्रशासन के आदेश का पालन करते हुए सीएचसी बिलग्राम पर 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का स्लॉट वाइज़ टीकाकरण किया जा रहा है।टीकाकरण को लेकर विभिन्न प्रकार की भ्रांतियों के बारे में पूंछे गए सवाल पर सीएचसी अधीक्षक श्री तिवारी ने कहा कि किसी प्रकार के बहकावे में न आएं क्योंकि टीकाकरण से आपको लाभ ही मिलेगा न लगवाने से कई तरह के नुकसान भी हो सकते हैं।साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वयं वैक्सीन लगवाएं आस पड़ोस के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें जिससे जल्द ही इस संक्रमण के खिलाफ इस जंग को हम सब जीतकर सामान्य जीवन जी सकें।