जिला सूचना अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित 50 पत्रकार बन्धुओं ने टीकाकरण कराया
हरदोई।जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से राजकीय इण्टर कालेज हरदोई में आयोजित टीकाकरण कैम्प में जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित विभिन्न समाचार पत्रों एवं टीवी चैनल के लगभग 50 मीडिया के बन्धुओं ने कोविड-19 का टीका लगवाया।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी ने कहा कि मीडिया बन्धुओं को अनेक प्रकार के समाचारों की कवरेज हेतु भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाना होता है, इसलिए सभी मीडिया बन्धु स्वयं के स्वास्थ्य एवं परिवार की जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवायें। उन्होने कहा कि इसी तरह प्रत्येक दिन प्रातः 10 बजे से जीआईसी में पत्रकार बन्धुओं का टीकाकरण किया जायेगा। टीकाकरण के दौरान जिला सूचना कार्यालय के संरक्षक प्रदीप कुमार,कम्प्यूटर आपरेटर मोहित कुमार सिंह, एएनएम रत्नावली, आशा मधु तिवारी एवं पत्रकार बन्धु आदि उपस्थित रहे। इसी के साथ जीआईसी में माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग के 50-50 शिक्षकों ने भी कोरोना टीकाकरण कराया।