शासन की मंशा को लगा रहा पलीता
कोविड-19 की भी उड़ा रहा धज्जियां वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
माधौगंज, हरदोई। सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी कोरोनाकाल में गरीबों को वितरण होने वाले राशन में कोटेदार जमकर मनमानी कर रहे हैं।जहां एक तरफ सरकार लोगों के घरों के चूल्हे ठंडे न हो इसको लेकर सजग है और उनको 3 माह तक निशुल्क राशन के निर्देश दिए हैं।वही उनके ही जिम्मेदार राशन वितरक सरकार के नियम और कानूनों को धज्जियां उड़ाते हुए अपनी जेबे भरने का काम कर रहे हैं।जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।आपको बताते चलें माधौगंज नगर पंचायत के दौलत यारपुर राशन वितरक मो.आबिद खुले आम राशन वितरण में पैसे वसूल रहा है साथ ही कोविड-19 को लेकर सरकार ने एक गाइडलाइन बनाई है जिसके तहत ही राशन वितरण होना है। हर राशन कोटे की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का पूरा ख्याल रखने के निर्देश है। लेकिन वीडियो में साथ देखा जा सकता है।कि कोटेदार के द्वारा नाही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है। और ना ही इस दौरान सैनिटाइजेशन की कोई व्यवस्था है। इन हालातों में सरकार का राशन कहीं गरीबों के लिए जी का जंजाल ना बन जाए एक तरफ जहां कोटेदार की मनमानी जारी है। वहीं गांव में जागरूकता की कमी के चलते लोग जान जोखिम में डालकर अपने ही अधिकार पर जहां कोटेदार से डाका डलवा रहे हैं तो वहीं सरकार के निर्देशों की कोटेदार जमकर धज्जियां उड़ा रहा है।वहीं इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी अतुल प्रकास श्रीवास्तव से बात करने पर उन्होंने जांच कराकर कार्यवाई की बात कही है।