डी एस सी एल सुगरमिल हरियावां के कारनामे बोल रहे हैं
हरियावां,हरदोई।हरियावां चीनी मिल के ट्रकों के निकलने से ध्वस्त हुई हरियावां गांव की पुलिया आम जनमानस के लिए मुसीबत बन गई है, पुलिया टूटने से आवागमन ठप्प है, राहगीर जान जोखिम में डालकर वाहन निकालते हैं जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है, जबकि मिल प्रबंधतंत्र का इधर कोई ध्यान नहीं है,नतीजन स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है,गौरतलब हो कि हरियावां गांव में चीनी मिल द्वारा तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है ,जिसमें भारी मात्रा में पत्थर मंगाये गये है, पत्थर भरे ट्रकों के आवागमन से गांव की पुलिया पूरी तरह ध्वस्त हो गई, आवागमन पूरी तरह प्रभावित है,स्थानीय लोगों ने मिल प्रबंधतंत्र से तत्काल पुलिया निर्माण कराये जाने की मांग की है।