कांग्रेस भी मुफ्त कोरोना उपचार किट का करेगी वितरण

केंद्र सरकार महामारी और मंहगाई के बोझ तली जनता का करे मुफ्त वैक्सीनेशन- सैफ अली नकवी
सपा व बसपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्यों ने ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता
हरदोई।जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिला एवं शहर काँग्रेस कमेटी की बैठक हुई जिसमें कोरोना उपचार किट वितरण सुनिश्चित करने हेतु ब्लॉक अध्यक्षों व वालेंटियर्स को किटें सौंपी गई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव सैफ अली नकवी मौजूद रहे।बैठक के पश्चात आयोजित की गई पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश महसचिव सैफ अली नकवी ने कहा कि प्रियंका गाँधी के आवाहन पर सेवा सत्याग्रह के अंतर्गत पूरे प्रदेश में कोविड-19 की इस महामारी में कोरोना उपचार किट का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है और प्रियंका गाँधी की चिठ्ठी का वितरण भी हमारे ब्लॉक/नगर/न्याय पँचायत अध्यक्ष व वालेंटियर्स के माध्यम से किया जा रहा है।  प्रियंका गाँधी ने नवनिर्वाचित प्रधान/बीडीसी/ग्राम सभा/जिला पंचायत सदस्यों को पत्र लिखकर दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर इंसानियत और देश हित में एक दूसरे के सहयोग से अपने गाँव व आमजनमानस के जीवन को बचाने में सहयोग की अपील की है। प्रदेश महासचिव सैफ अली नकवी ने कहा कि विशेषज्ञों ने कोविड-19 की तीसरी लहर की भविष्यवाणी की है।जिसको देखते हुए केंद्र सरकार को महामारी और मंहगाई के बोझ तले दबी जनता को राहत देते हुए सभी उम्र के व्यक्तियों का मुफ्त वैक्सीनेशन करना चाहिये।प्रदेश सचिव जीतलाल सरोज ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ चुनाव लड़ने में ही दिलचस्पी रखती है।आज पूरे प्रदेश में जनता त्रस्त है।लोगों का जीवन बचाने के लिए ऑक्सीजन की भारी कमी हो गयी।हजारों हजार लाशें गंगा में तैर रही हैं।मगर सरकार चुनावी गुणा गणित में व्यस्त है।कांग्रेस लोगों की जिंदगी बचाने के लिए सहयोग भी कर रही है और सरकार को सुझाव भी दे रही है।जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने कहा कि प्रियंका गाँधी के जनसेवा के संकल्प को पूरा करने के लिए पूरी ताकत से सभी कार्यकर्ता जुट जाएं।पत्रकार वार्ता में प्रदेश सचिव अभिषेक सिंह पटेल, शहर अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी, जिला उपाध्यक्ष साधू सिंह, नेतम भारतीय, लालाराम शुक्ला, अनुपम दीक्षित, अजीमुश्शान, गुफरान कौसर,मौजूद रहे। बसपा के पूर्व जिला पँचायत सदस्य श्री विनोद कुमार गौतम ने अपने समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए पार्टी की विचारधारा कप आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर सुनील शर्मा, गुफरान कौसर, लालाराम शुक्ला, सुरेन्द्रपाल सिंह यादव, अकील खान, अजय शुक्ला, मसीहुद्दीन, प्रदीप राणा, राम औतार वर्मा, यूनस, देशराज पाल, अजयपाल वर्मा, सर्वेश कुमार वर्मा, रामसनेही श्रीवास्तव, आलम अंसारी, शहनवाज, सुदामा प्रसाद,  फ़साहत, महताब अहमद, श्रीप्रकाश मिश्रा, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *