मल्लावां,हरदोई।मनोनीत सभासद व लिपिक की कहासुनी में हाथापाई हो गई जिसमें दोनों तरफ से एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पूरा मामला कोतवाली पहुंचा । गुरुवार दोपहर करीब 12:00 बजे नगर पालिका परिषद के शासन द्वारा नामित सभासद नंदकिशोर गुप्ता व लिपिक अब्दुल जाबिर खां अधिशासी अधिकारी के ऑफिस में बैठे हुए थे । लिपिक जाबिर खां ने आरोप लगाया है कि कार्यालय संबंधी अधिशासी अधिकारी से आवश्यक बातचीत चल रही थी । वहीं मौके पर मौजूद नामित सभासद नंदकिशोर हस्तक्षेप करने लगे जब उनको रोकने का प्रयास किया तब नामित सभासद ने मुंह पर थप्पड़ जड़ दिया । इसके बाद नामित सभासद नंदकिशोर गुप्ता ने भी लिपिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि लिपिक द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को लेकर जब विरोध किया जिस पर लिपिक उत्तेजना में मुझे हाथ पैर व लात घासों से मारा इसके बाद जानमाल की धमकी दी । जान की धमकी मिलने के बाद नामित सभासद म अपनी जान का खतरा होने पर सुरक्षा की मांग की है । इस संबंध में कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया है कि मामला अभी जानकारी में नहीं है यदि मामला सामने आता है तो उसकी जांच की जाएगी ।
“इस संबंध में अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने कहा है कि जानकारी प्राप्त हुई है लिपिक व सभासद दोनों एक दूसरे के पूरक हैं मामले को आपस में बैठकर सुलझा दिया जाएगा”