नपा चेयरमैन के आवास  की सड़क बनी अवैध कब्जेदारों की जमात, 

जाम के झाम से रोजाना लोगों को होना पड़ता है रूबरू
गलियों में भैंसों के तबेले से चोक होती नालियां, फिर बना डाला भैंसों का आशियाना
कई लीटर बहा रहे पानी गोबर से चोक होती जा रही नालियां ,बेखबर नगर पालिका
हरदोई। जगह जगह पर  बांस,बल्लियों के ढेर, मोरंग, बालू ,गिट्टी के ढेर,फुटपाथ पर  सजी स्थाई रूप से दुकाने,आड़े तिरछे खड़े ट्रक, बयां कर रही हैं कि यह कैनाल रोड नगर पालिका चेयरमैन के हम दर्दों का जमावड़ा है। तभी तो  कैनाल रोड जाम के झाम में रोजाना अनहोनी घटना को  दावत दे रहा है। सुबह सैर करने वाले लोग फुटपाथ पर  नहीं चल सकते हैं क्योंकि यह सड़क अध्यक्ष नगर पालिका  के आवास को जाती है वही दूसरी तरफ  भैंस के तबेले को शहर से बाहर करने के निर्देशों का पालन हुआ था,कार्यवाही भी हुई थी पर भैंस के तबेले दार फिर अपने आशियाने  में बरकरार हैं और हजारों लीटर पानी बहाकर गोबर से नालियों को चोक कर रहे हैं  पर  नगर पालिका इस सबसे बेखबर है।वैसे तो पूरे उत्तर प्रदेश को अतिक्रमण मुक्त करने की भाजपा की सरकार के मुखिया बात करते हैं। सत्ता में आते ही उन्होंने आम जनमानस से वादा किया था कि शहरों की सड़कें अतिक्रमण मुक्त करवाएंगे, जिससे आवागमन के साधन सुलभ हो सके और लोग अपने गंतव्य तक सुविधा पूर्वक जा सकें, लेकिन नगरपालिका कर्मचारियों की लापरवाही के चलते हरदोई शहर के प्रमुख कैनाल रोड जो कि वर्तमान चेयरमैन सुख सागर मिश्रा मधुर की निवासीय सड़क भी कही जाती है जिससे वह और उनका परिवार भी प्रतिदिन निकलता है लेकिन इन सबके बावजूद बालू मंडी, मौरंग मंडी, सड़क किनारे ठेले खोमचे, बांस बल्ली, जगह-जगह ढेर लगे हैं अनाधिकृत रूप से सड़कों के किनारे ट्रक भी खड़े रहते हैं। इस कारण दर्जनों लोग मार्ग दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं सुबह शेयर करने जाने वाले लोगों के लिए भी मुसीबत का सबब यह है कि फुटपाथ उन्हें खाली मिलता नहीं। गलियों में भैंसों के तबेले दोबारा आगाज कर हजारों लीटर पानी बहा कर गोबर से नालियों को चोक भी कर रहे हैं।
ईओ रवि शंकर शुक्ला का कहना है कि भैंसों के तबेले को हटवाया गया था और कार्यवाही भी की गई थी अब पुनः बस गए हैं एफ आई आर व नोटिस भी है पुलिस को कार्यवाही करनी चाहिए लेकिन नगर पालिका प्रशासन मूकदर्शक बन इस ओर ध्यान देना नहीं चाहता है। बीती रात महोलिया शिवपार निवासी एक व्यक्ति बीच सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गया, घंटों तक सड़क पर जाम लगा रहा,जैसे तैसे स्थानीय लोगों की मदद से उस युवक को जिला अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन स्थानीय पुलिस व नगर पालिका प्रशासन के लोगों ने अवैध तरीके से खड़े ट्रक में कार्रवाई करने के बजाए उसको वहां से हटाना भी मुनासिब नहीं समझा।जिस कारण लोगों में नगर पालिका परिषद के प्रति रोष भी है और गुस्सा भी है।अब देखना यह होगा कि नगरपालिका की लापरवाही के चलते लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं नगरपालिका के जिम्मेदार कैनाल रोड पर फुटपाथ पर अवैध कब्जे दारों को मुत्ततिल करती है या फिर भैंसों के तबेलेदारो की तरह आबाद रखने के मंसूबों को अमलीजामा पहनाती है।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *