प्रतिदिन एक करोड़ वैक्सीनेशन कराए सरकार-कांग्रेस
राज्यों और निजी अस्पतालों को भी केंद्र सरकार निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाये-आशीष सिंह
हरदोई।जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई ने प्रतिदिन एक करोड़ वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने व भारत के हर नागरिक को यूनिवर्सल मुफ्त वैक्सीनेशन दिलवाए जाने की मांग करते हुए जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी / नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रेषित किया गया।जिसमें मुख्य अथिति प्रदेश सचिव जीतलाल सरोज मौजूद रहे।प्रदेश सचिव जीतलाल सरोज ने पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रतिदिन एक करोड़ वैक्सीनेशन सुनिश्चित करते हुए भारत हर नागरिक को यूनिवर्सल मुफ्त वैक्सीनेशन दिलवाया जाए।राज्यों और निजी अस्पतालों को भी केंद्र सरकार निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाये।आज जरूरत है कि केंद्र सरकार वैक्सीन खरीदे और राज्यों एवं निजी अस्पतालों को निःशुल्क वितरित करे।जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा वैक्सीन के लिए तय की गई अलग अलग कीमतें लोगों की पीड़ा से मुनाफाखोरी का एक और उदाहरण हैं।सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड की एक डोज कीमत मोदी सरकार के लिए 150रु, राज्य सरकारों के लिए 300 रु, निजी अस्पतालों के लिए 600 रु।भारत बॉयोटेक की वैक्सीन की एक डोज मोदी सरकार के लिए 150रु, राज्य सरकारों के लिए 600 रु, निजी अस्पतालों के लिए 1200 रु है।यूनिवर्सल मुफ्त वैक्सीनेशन ही महामारी से लड़ाई एवं इस बीमारी को हराये जाने का एकमात्र रास्ता है।इस अवसर पर जमील अहमद अंसारी,नेतम भारतीय, डॉ अजीमुश्शान, साधू सिंह,भुवनेश प्रताप सिंह, रामेंद्र सिंह तोमर, श्रीप्रकाश मिश्रा, रवींद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।