मल्लावां, हरदोई।इन दिनों साइबर क्राइम जैसी घटनाओं की बढ़ोतरी हुई है। धीरे धीरे साइबर क्राइम दिन पर दिन हावी होता जा रहा है।ऐसा ही एक मामला हरदोई जनपद के मल्लावां कस्बे से सामने आया है जहां पर 24 लाख रुपए की लॉटरी निकलने को बता कर व्हाट्सएप पर मैसेज किया, जिसके बाद टैक्स का हवाला बता कर 1 लाख 42 हजार 200 रुपए फोन-पे के माध्यम से 7988585756 व 8318259988 फोन नंबरों पर ट्रांसफर किए, जिसको लेकर पीड़िता ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
इन दिनों साइबर क्राइम दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है । जबकि डिजिटलीकरण को लेकर लोग अभी भी पूर्ण तरीके से जागरूक नहीं है।