पति ने आशंका के आधार पर प्रेमी के साथ बच्चों व ज्वेलरी, नकद सहित भाग जाने का लगाया आरोप
कछौना/हरदोई। कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में शादी के आठ वर्ष बाद अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
महिला का पति मदन पुत्र रामरतन द्वारा कोतवाली कछौना में दिये गए प्रार्थना पत्र में आशंका जता कर रहे हैं, कि शादी के 8 वर्ष बाद मेरी पत्नी एक वर्ष पहले से हरिओम श्रीवास्तव पुत्र सत्यपाल निवासी बांगरमऊ जिला उन्नाव से उसके मो नम्बरों 9648051654, 9517434519 व 6388110899 पर प्रतिदिन बात करती थी। उसी के साथ मेरे बच्चे सोनम (6) व पल्लवी (4) को लेकर अपने प्रेमी के साथ चली गई है।बता दें कि पत्नी मंजू दिनांक 21 मई 2021 को अपने मायके हर्रइपुर बेहटा थाना बांगरमऊ जिला उन्नाव को अपने साथ में 30,000 रुपये नकद व सवा लाख रुपए का जेवर व बेटी सोनम (6) व पल्लवी 4 को साथ में लेकर गई थी। 1 जून 2021 को अपने मायके में अपनी ससुराल हिंदू खेड़ा जाने को बताकर घर से निकली थी। रास्ते से ही दो बच्चों की मां दोनों बच्चों सहित संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई । पति ने प्रेमी के उक्त नंबरों को सर्विलांस पर लगाकर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस से गुहार लगाई है। शाम तक जब वापस नहीं आई तो खोजबीन शुरू हुई। लेकिन, उसका कहीं भी नहीं पता चला। आशंका व्यक्त की जा रही है, उसके उक्त प्रेमी से मोबाइल पर उसकी अक्सर बातचीत होती रहती थी। वही उसकी पत्नी को भगा ले गया है । उसके साथ में सोनम व पल्लवी दो बच्चे भी हैं।