हरदोई।जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत आम जनमानस को निर्धारित दर पर आवश्यक वस्तुएं एवं दवायें उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील शाहाबाद में राजू जनरल स्टोर, आरकेएस किराना स्टोर, पाठक किराना स्टोर, पब्लिक मेडिकल स्टोर, अम्बे मेडिकल स्टोर, अजय मेडिकल स्टोर तथा राठौर मेडिकल स्टोर का निरीक्षण कर आवश्यक वस्तुओं एवं दवाओं की बिक्री तथा उपलब्धता की जानकारी ली गयी।उन्होने बताया है कि अधिकतर किराना स्टोरों पर गोले नही बनाये गये थे, मौके पर सभी किराना स्टोर संचालकों तथा मेडिकल स्टोर संचालकों को बिना मास्क के खाद्य पदार्थ/दवा का वितरण न करने के साथ ही दो गज की दूरी पर गोला बनाकर ग्राहको को निर्धारित मूल्य पर खाद्य पदार्थ/दवा की बिक्री करने के साथ ही शाहाबाद नगर के विक्रेताओं को बिना पैनिक होते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने के निर्देश दिये गये।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …