बिलग्राम हरदोई ।। थाना क्षेत्र के गांव बेहटा बुजुर्ग में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले।इस झगड़े में दोनों पक्षों की ओर से सात लोग घायल हुए हैं।घायलों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं।झगड़े को लेकर दोनों पक्षों ने अलग अलग आरोप लगाए हैं।घायल पूजा पत्नी रामेंद्र व राधा पत्नी सतीश ने जानकारी देते हुए बताया कि विपक्षी रवी पुत्र सोनेलाल सतिराम पुत्र अयोध्या व मान सिंह पुत्र सोनेलाल ने घर में घुसकर छेड़छाड़ की विरोध करने पर विपक्षियों ने उसके पुत्र प्रतीक व पति रविंद्र पुत्र सोनेलाल को भी पीट दिया।
वहीं दूसरे पक्ष रवि आदि ने बताया कि वह अपने भाई की शादी की बात को लेकर बातचीत करने गए थे जहाँ पर इन लोगों ने मना करने के कारण पूंछने पर मारपीट की।पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर सभी घायलों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया।