विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम सतौथा प्रधान अंजना त्रिपाठी ने पंचवटी की स्थापना
हरपालपुर,हरदोई।विकासखंड के सतौथा ग्राम पंचायत में प्रकृति के साथ हुये खिलवाड़ और वृक्षों के अंधाधुंध कटान ने आज मानव के सामने कठिन स्थितियां उत्पन्न कर दी है।कोरोना संकट के समय स्वस्थ जीवन के लिये पौधों की उपयोगिता को भी विभिन्न शोधों ने पुष्ट किया है।बेमौसम बरसात, अत्यधिक गर्मी- सर्दी, हिमस्खलन, गिरता जल स्तर यह सब पेड़ों की कमी की वजह से आ रही समस्याएं है। जिनका एकमात्र उपाय वृहद वृक्षारोपण और पेड़ों का संरक्षण ही है। उक्त उद्गार विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम सतौथा की प्रधान अंजना त्रिपाठी ने पंचवटी की स्थापना के अवसर पर व्यक्त किये।इस अवसर पर सुश्री अंजना ने वट, पीपल, आंवला, अशोक,बेल,टेसू और नीम के पौधों का रोपण किया। उन्होने गांव में वृहद वृक्षारोपण करवाने का संकल्प भी लिया। उन्होने कहा कि बतौर प्रधान मैं गांव को खुशहाल बनाने के लिये हर संभव प्रयास करूंगी। इसके लिये ग्राम पंचायत एक योजना बनाकर गांव की तरफ आने वाली सड़को के किनारों पर, तालाबों के किनारों पर और सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण करेगी। इसके साथ ही वह ग्रामवासियों से कम से कम एक-एक पौधा लगाने और पेड़ों के सरंक्षण के लिये घर-घर सम्पर्क कर उनसे अपील करेंगी।बिटिया के जन्म पर कम से कम 11 पौधे रोपने की परंपरा भी गांव मे प्रारंभ करने की घोषणा भी प्रधान अंजना ने की। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रजनीश कुमार त्रिपाठी, बीडीसी रामलखन कुशवाहा, ग्राम पंचायत सदस्य हरिओम वर्मा, पूनम पाण्डेय, संध्या कुशवाहा, सुमन कश्यप, अनंतराम, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री राहुल त्रिपाठी, अखिलेश मिश्र, प्रमोद पाठक, बृजेश दीक्षित, स्मृति पाठक, सारिका आदि मौजूद रहे।