पर्यावरण की शुद्वता के लिए नगरवासी कूड़ा-करकट और किसान पराली न जलायें- जिलाधिकारी
हरदोई।जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित उद्यान वाटिका में मौलश्री का पौधा लगाया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षों से मिलने वाली प्रकृति के अनमोल गुणों को पहचाने और पर्यावरण बचाने एवं विश्व जीवन रक्षा के लिए सभी जनपद पांच-पांच पौधे अवश्य लगायें और आने वाली पीढ़ी का जीवन सुरक्षित रखने के लिए वृक्षों का संरक्षण भी अच्छी प्रकार करें।उन्होने आमजन एवं किसानों से कहा कि पर्यावरण की शुद्वता के लिए पीपल, वट, नीम तथा आम जैसे पौधे अधिक लगाने का प्रयास करें तथा पर्यावरण की शुद्वता के लिए नगरीय क्षेत्रवासी कूड़ा-करकट न जलाया जाये और किसान अपने खेतों में पराली न जलायें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने भी पौधा लगाया तथा आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि आत्याधमिक एवं पर्यावरण के दृ ष्टिगत पौधे जरूर लगायें। पौधारोपण के समय डीएफओ विजय आनन्द, नगर मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, वन रेंजर रत्नेश कुमार आदि उपस्थित रहें।