टड़ियावां/हरदोई।जिले के टड़ियावां क्षेत्र की ग्राम पंचायत गौराडांडा में नवनिर्वाचित प्रधान रीना सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सैम्पलिंग शिविर लगाया गया। जिसमें लोगों के सैम्पल लिए गये।
रविवार को ग्राम पंचायत गौराडांडा में सीएचसी चिकित्सक डा. योगेंद्र कुमार द्वारा 20 लोगों की कोविड सैम्पलिंग की गई। इस मौके पर प्रधान श्री मती सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि वैक्सीन के लिए किसी पर कोई दबाव नहीं है। किन्तु इस महामारी की भयावहता को आप लोग देख रहे हैं। जिससे बचाव के लिए जांच व वैक्सीन लगवाना आवश्यक है। प्रधान श्री मती सिंह ने कहा कि तीसरी लहर आपके बच्चों पर हावी है। आप सब जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए परिवार व समाज को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं। एएनएम मनोज कुमारी ने कहा कि वैक्शीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है।कहा कि वैक्सीनेशन के लिए फैलाई जा रही भ्रामक अफवाहों में न आएं। इस मौके पर रामनरेश अवस्थी, क्षेत्रीय लेखपाल भगवान शरण मिश्रा, आगनबाडी नीलम शुक्ला, आशाबहू मीरा देवी, अनिल शुक्ला, कुलदीप अवस्थी, तुषार मिश्रा, विशाल मिश्रा, उत्कर्ष अवस्थी, पंचायत मित्र मोहम्मद अफजल, मुनीर खां आदि लोग मौजूद रहे।