एमसीएल कम्पनी का ग्राम सांक में सम्पन्न हुआ भूमि पूजन

किसान और पर्यावरण बचाने का लिया एमसीएल कम्पनी ने संकल्प
सण्डीला/हरदोई।एमसीएल कम्पनी के डारेक्टर बी 2 किसान प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड का भूमि पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के आयोजक डॉ एम एस सागर ने बताया कि आस पास के जिलों के कम्पनी के साथियों ने शिरकत की और लगभग 200 से 250 किसान ने कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया और किसानों को आते जाते रहने के साथ साथ सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे राजेश सिंह ने कम्पनी से जुड़ने और पर्यावरण के बारे में खुलकर जानकारी दी औऱ कहा किसान हमारी कर काफी मुनाफा कमा सकते हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मेराज खान एड ने बताया कि किस तरह किसान एक बीघा में हाथी घास की खेती कर लगभग 1.50 लाख से 2 लाख रुपये सालाना कमा सकता है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जोया खान ने पर्यावरण पर अभी हाली के हालात को मद्देनजर रखते हुए पर्यावरण को शुद्ध और बचाने की अपील की। उन्होंने बताया कि इस से बनाई गई दवा जान लेवा नही है और घरेलू गैस भी काफी सस्ती होगी, जिससे महिलाओं को रसोई में काफी आराम मिलेगा।
कम्पनी किसान को इस घास को उगाने के लिये घास का बीज उपहार स्वरूप देगी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मोहम्मद हसनैन ने पर्यावरण को बचाने की अपील की और कहा कि कुदरत के साथ कोई भी खिलवाड़ न करे क्योकि अभी हाल ही ऑक्सीजन की मारामारी से हर व्यक्ति परेशान नज़र आया।उन्होंने कहा
एम सी एल कम्पनी किसानों और पर्यावरण को बचाने और संवारने का काम कर रही है।इस कार्यक्रम का भूमि पूजन पंडित रमाकांत द्विवेदी ने किया।पर्यावरण दिवस पर कम्पनी की तरफ से आम के पेड़ भी लगाए गए।कार्यक्रम का संचालन इनायत रसूल ने किया।
कार्यक्रम में जिला जौनपुर से आए पी एम शेख,सी एस सिंह,आर बी सिंह,वीरेंद्र सिंह और हरदोई से मिस्टर पाठक,अर्जुन अवस्थी आनन्द मौर्या,समाजसेवी रोहित सिंह भारती,राजा लाइट आदि उनकी टीम मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के आयोजक एम एस सागर ने आये हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *