ओवर लोड के कारण धू धू कर जला ट्रांसफॉर्मर

हरपालपुर/ हरदोई।स्थानीय कस्बे में गर्मी के समय अधिक लोड होने की वजह से अक्सर ट्रांसफार्मरों में आग की लपटें उठने लगती हैं वही रविवार को कस्बे  के रोडवेज बस स्टॉप पर रखे ढाई सौ केवीए के ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट के चलते अचानक भीषण आग लग गई।जिससे आसपास के ग्रामीणों में भगदड़ मच गई।
फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। ट्रांसफार्मर फुंकने  से कस्बे के कई मोहल्लों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।
हरपालपुर कस्बे में रोडवेज बस स्टॉप के निकट हाजी के मकान के सामने रखे ढाई सौ केवीए के ट्रांसफार्मर में  रविवार को सार्ट सर्किट होने के वजह से अचानक आग लग गई।भीषणआग की लपटें देखकर लोगों में भगदड़ मच गई। हालांकि रविवार की साप्ताहिक बंदी की वजह से कस्बे की बाजार में सन्नाटा था। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गई लेकिन आसपास के रहने वालों ने जब ट्रांसफार्मर से निकली लपटों को देखा तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में विद्युत उपकेंद्र पलिया व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति बंद कर पहुंचे कर्मियों ने  ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग को बुझाया। वही गर्मी के समय में कस्बे के थाना मुख्यालय व हाजी के सामने रखे दोनों ट्रांसफार्मरों में अधिक लोड होने की वजह से  ट्रांसफार्मर अक्सर आग के हवाले हो जाते हैं।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *