हरपालपुर/हरदोई।अरवल थाना क्षेत्र के मुर्बा-शहाबुद्दीनपुर गांव के प्रधान शमशाद खॉ पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने चार आरोपी गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही कर दी है।
अरवल थाना क्षेत्र के मुर्बा-शहाबुद्दीनपुर गांव में बीते 23 अप्रैल को प्रधानी की चुनावी रंजिश को लेकर गांव के ही रवि, वीरपाल, बृजेश व अजीत ने लाठी-डंडों से हमला कर ग्राम प्रधान शमशाद खान को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस मामले में शमशाद खान की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया है। थानाध्यक्ष अरवल ओमप्रकाश सिंह ने बताया चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया है।