कोटेदारो का कम राशन वितरण करने का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा
बिलग्राम हरदोई। । राज्य सरकार व केंद्र सरकार आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग व गरीब नागरिकों के लिए राशन डीलर अर्थात कोटेदार के माध्यम से राशन उपलब्ध कराया जाता है परन्तु कोटदार व राशन डीलर कार्ड धारकों को उचित मात्रा में राशन उपलब्ध नही कराते हैं । जिस सम्बन्ध में जनसुनवाई पोर्टल जिला प्रशासनिक दफ्तरों में प्रतिदिन सैकड़ों की सख्या में शिकायती पत्र आते हैं व अक्सर समाचार पत्रों व न्यूज चैनलों पर खबर प्रकाशित की जाती है लेकिन जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी कोटरेदार व डीलरों से मोटा लिफाफा लेकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते है ताजा मामला कटरी छिबरामऊ के चौधिपुरवा का सामने आया है जहाँ पर प्रार्थी राज मंगल पुत्र स्वर्गीय राकेश ने प्रशासन से शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि कोटेदार बबली पत्नी राजेश प्रत्येक कार्ड धारकों को 2 से 3 किलो राशन कम देते है जब प्रार्थी राजमंगल ने कम राशन वितरण करने का वीडियो बनाया तो कोटेदार पति राजेश ने राजमंगल का मोबाइल छीनते हुए कहा कि हमको प्रशासनिक अधिकारियों व समूह के लोगो को शुल्क देना पड़ता है। हम सभी कार्ड धारकों को कम राशन वितरण करते है। तुम्हें जो करना हो कर लो अब देखना ये है कि खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों से ग्रामीणों को कितना न्याय मिलेगा।