नही सुनते जिले के प्रशासनिक अफसर , ट्रोल फ्री नंबर बना शोपीस
बघौली, हरदोई अहिरोरी ब्लाक के अंतर्गत बने गेंहूँ के सरकारी क्रय केंद्रों में गेंहूँ की किसानो से खरीद तो कर ली गई लेकिन महीनों भुगतान न मिलने से किसान धान के बेड की बुआई भी नही कर पा रहा है।धान के बेड की लेट बुआई समय से नही हो पाती है। सरकार किसानों के गेंहूँ खरीद का भुगतान नही कर पा रही तो कैसे होगी किसानों की आय दुगुनी,वहीं कोरोना महामारी के दौरान किसानों की हालत काफी खस्ता है बेची गई फसल का भुगतान सरकारी क्रय केंद्रों से न मिलने से किसान काफी परेशान हैं।ग्राम सभा गोपार निवासी कृषक शिव प्रताप सिंह ने साधन सहकारी समिति वाजिदपुर में मई माह की शुरुवात में गेंहूँ बेचा था लेकिन जून माह चल रहा भुगतान नही मिला है।ग्राम गोपार निवासी कृषक प्रदीप सिंह का कहना है कि अहिरोरी ब्लाक के ग्राम घनश्याम नगर में स्थित साधन सहकारी समिति वाजिदपुर में मई माह के शुरुवात में गेँहू बेचा था लेकिन जून माह शुरू हो गया लेकिन भुगतान नही मिला।ग्राम अरमी निवासी कृषक राजीव कुमार ने मई माह की शुरूवात में गेँहू क्रय केन्द्र साधन सहकारी समिति वाजिदपुर स्थित ग्राम घनश्याम नगर में बेचा था लेकिन भुगतान अभी तक प्राप्त नही हुआ है।वहीं उमरापुर निवासी कृषक सतीश सिंह ने अपर जिलाधिकारी से गेँहू खरीद न होने की शिकायत की तो अपरजिलाधिकारी ने अन्य क्रय केन्द्र ले जाने को कहा तो साधन सहकारी समिति बम्हनाखेड़ा ले गए,तौल न होने से वापस लौटना पड़ा आजतक तौल न हो पाई।सौरभ दुबे उपजिलाधिकारी सदर ने बताया कि”किसानों के गेँहू के भुगतान की जल्द व्यवस्था की जा रही है।कब होगा की जानकारी उच्चाधिकारियों को पता है।अनुराग पाण्डेय
जिला खाद्य विपणन अधिकारी हरदोई ने बताया।