टीकाकरण से ही से कोरोना संक्रमण का रोका जा सकता है- डा सूर्यमणि त्रिपाठी
हरदोई।जिला महिला चिकित्सालय में महिलाओं के लिए बनाये गये विशेष टीकाकरण बूथ का उद्घाटन विधायक रजनी तिवारी ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि महिलाओं के लिए अलग पिंक बूथ बन जाने से महिलाओं को दिक्कत नहीं होगी और वह आसानी से टीकारण करा सकेगीं। उन्होने अपील करते हुए कहा कि 45 वर्ष से अधिक महिलायें एवं 18 से 44 वर्ष के सभी युवक/युवतियां कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवायें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा सूर्यमणि त्रिपाठी ने बताया कि इस पिंक बूथ पर महिलाओं को महिला स्टाफ द्वारा ही टीकारण किया जायेगा और 18 से 44 वर्ष की महिलाओं को टीकारण कराने में सुविधा होगी तथा महिलाओं का टीकाकरण बढ़ेगा और टीकाकरण से ही से कोरोना संक्रमण का रोका जा सकता है। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहात्री, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा रविन्द्र सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा प्रशान्त रंजन व डा अनुज कटियार आदि उपस्थित रहें।