हरदोई ।। बताया जाता है कि सवारियों को गाड़ी में बिठाकर शातिर आरोपी लूट की घटना को अंजाम देता था।
आठ आरोपियों के शातिर गिरोह में शामिल अपराधी भारत उर्फ विवेक, देहात कोतवाली क्षेत्र में शातिर आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। एसओजी,सर्विलांस,स्वाट टीम के सहयोग से देहात कोतवाली पुलिस ने कन्नौज के बलनपुर तिरवा निवासी आरोपी को ग्राम कौढा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।