हरपालपुर/हरदोई।कटियारी क्षेत्र की राजधानी कहे जाने वाले हरपालपुर कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अव्यवस्थाओं का बोल बाला है वहीं जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे तरह-तरह की घातक बीमारियां फैल रही हैं।
हरपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कटियारी इलाके के लगभग डेढ़ लाख लोगों की इलाज की जिम्मेदारी है लेकिन देखा जाए तो यह सीएचसी खुद ही बीमार नजर आ रही है। वहीं सीएचसी पर रोजाना लगभग 50 से 60 मरीज रोजाना आते हैं। देखा जाए तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे यहां पर आने वाले गंभीर रोगियों को भी गंदगी होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वार्डों से लेकर सीएचसी के परिसर के बाहर तक हर जगह गंदगी ही गंदगी दिखाई देती है कोविड-19 के दौर के चलते शासन व प्रशासन सफाई अभियान चला रहा है लेकिन यहां तो सिर्फ सफाई के नाम पर खानापूर्ति ही होती है, जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संविदा पर 3 सफाई कर्मचारी तैनात हैं। वही सीएचसी में लगे हैंडपंप कई दिनों से खराब पड़े हैं जो कि चिलचिलाती गर्मी में बूंद बूंद पानी के लिए मरीज इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं। वही जननी सुरक्षा वार्डो में क्षेत्र से आने वाली प्रसूता महिलाओं के बेड पर चादर तक नहीं बिछाई जाती है। वही स्टोर रूम में व्हीलचेयर स्टेचर कबाड़े में पड़े दिखाई दे रहे हैं। जब इस संबंध में सीएचसी के चीफ फार्मासिस्ट आरपी वर्मा से जानकारी करना चाहा तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया।