पाली,हरदोई।घर से नाराज होकर निकले युवक का शव गाँव के बाहर पेंड पर लटकता मिलने से परिवार में कोहराम मच गया ,वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुँची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार, पाली थाना क्षेत्र के नगला भैंसी गाँव निवासी रवि कश्यप मेहनत मजदूरी करता था। तीन बजे के करीब उसकी घर में अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, उसके बाद वह नाराज होकर घर से कहीं निकल गया।देर शाम तक जब युवक घर नहीं लौटा तो परिजनो ने उसे तलाश करना शुरू किया तो गाँव के पश्चिम दिशा में बृजविहारी शुक्ला के खेत में खड़े आम के पेड पर कपड़े की पट्टी के सहारे उसका शव फांसी के फंदे पर लटकता देख परिजनों के होश उड गये। मृतक चार भाइयों में दूसरे नम्बर का था तथा दो भाइयों की शादी हो चुकी है वह देहरादून में एक निजी कम्पनी में काम करता था,जहाँ से अभी कुछ दिन पहले ही गाँव आया था।परिजनों ने बताया कि रवि का विवाह साण्डी थाना क्षेत्र के औरेनी गाँव में पिछले वर्ष 21 जून को हुआ था। अभी दस दिन पहले ही उसकी पत्नी ने एक पुत्री को जन्म दिया है जिसका अभी नामकरण संस्कार भी नहीं हो पाया है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …