November 12, 2025 1:40 am

कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी, कर्मचारी प्रशंसा के पात्र- जिलाधिकारी

45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं एवं पुरूषों का शतप्रतिशत टीकाकरण करायें- अविनाश कुमार
निकाय निवासियों के स्वास्थ्य एवं जीवन रक्षा हेतु धर्म गुरूओं से समन्वय बनाकर टीकारण करायें-डीएम
हरदोई कलेक्ट्रेट सभागार में सभी नगरीय निकायों के अध्यक्षों के साथ आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी में नगरीय निकाय के सफाई कर्मचारियों ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसके लिए समस्त अध्यक्ष, ईओ एवं कर्मचारी प्रशंसा के पात्र हैं।उन्होने कहा कि कोरोना महामारी से अपनी निकायों के निवासियों के स्वास्थ्य एवं जीवन रक्षा के लिए क्षेत्र के धर्म गुरूओं से सम्पर्क कर वैक्सीन के सम्बन्ध में फैली भ्रातियों को लोगों के मन से दूर भगायें और प्रत्येक वार्ड के 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं एवं पुरूषों का शतप्रतिशत टीकाकरण करायें और 18 से 44 वर्ष के युवक/युवतियों का रजिस्ट्रेशन करायें तथा वार्डो में कैम्प के माध्यम से टीकाकरण करायें। जिलाधिकारी ने कहा समस्त अध्यक्ष अपने नगरीय निकायों पर हुए अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटवायें और जिन स्थलों के मामले न्यायालय में विचाराधीन है, उनके सम्बन्ध में पैरवी कराते हुए कब्जा मुक्त करायें तथा सामाजिक कार्य की भावना रखते हुए अपनी नगरीय निकायों को आर्दश बनायें और बरसात को ध्यान में रखते हुए नालों की सफाई विशेष रूप से करायें ताकि नगरीय निकायों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा सभी अध्यक्ष अपनी गोद ली हुई सीएचसी/पीएचसी में जरूरी कार्यो, सफाई व्यवस्था एवं सीएचसी/पीएचसी जाने वाले मार्गो को प्राथमिकता पर बनवायें और समय-समय पर गोद लिए अस्पताल का निरीक्षण करे तथा संबंधित एमआईसी से समन्वय बनाकर कमियों को दूर करायें और अपने क्षेत्र के सभी तालाबों को संरक्षित करायें और अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही करायें। बैठक में पिहानी के अध्यक्ष हाजी जमाल साजिद (चांद) ने बताया कि उनके द्वारा स्वयं की धनराशि से पिहानी सीएचसी में  एमेरजेंसी हाल बनवाया जा रहा है, इसकी प्रशंसा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इसी प्रकार अन्य अध्यक्ष अपनी सीएचसी/पीएचसी की कमियों को दूर करायें। बैठक में अन्य अध्यक्षों ने भी अपनी नगरीय निकायों में कराये गये कार्यो से जिलाधिकारी को अवगत कराया तथा आश्वासन दिया कि जनता की भलाई के लिए नगरीय निकायों में सभी आपेक्षकृत कार्य अनिवार्य रूप से कराये जायेगें।
बैठक में नगर पालिका  हरदोई अध्यक्ष सुखसागर मिश्र, बिलग्राम हबीब अहमद, अनुराग मिश्रा, राम प्रकाश, कल्पना देवी आदि अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि सहित मुख्य चिकित्साधिकारी डा सूर्यमणि त्रिपाठी,अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें