पाली/हरदोई।इलाक़े के भरखनी गाँव में विद्युत ट्रांसफार्मर फुंक जाने की वजह से 3 दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप्प है इस समय पड़ रही भीषण गर्मी से लोग बिलबिला रहे है।ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है।ब्लॉक मुख्यालय के अलावा भरखनी ने गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैंक जैसे महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालय होने के बावजूद 3 दिनों से फुंके पडे विद्युत ट्रांसफार्मर की वजह से करीब 200 घरों की विद्युत आपूर्ति ठप्प है। लोगों द्वारा लाइनमैन, जेई, से लेकर विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों तक को अवगत कराया लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा। इस संबंध में जब पाली पावर हाउस के जेई रामकृष्ण से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन कवरेज क्षेत्र से बाहर बता रहा था।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …