पिता ने थाने पर लिखाई गुमशुदगी की रपट
पाली,हरदोई।मंगलवार को बाजार जाने के लिए निकली दो सगी बहनें जब देर शाम तक अपने घर नगर के मुहल्ले काजीसराय नहीं आईं तो परिजन परेशान हो गए।पिता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
नगर के मुहल्ला काजीसराय उत्तरी निवासी रफ़ीक़ की पुत्रियां आफरीन(20) व महरीन मुहल्ले वासियों के मुताबिक, दोनों ने काला शूट पहन रखा था,मंगलवार की सुबह 9-10 बजे के करीब पूर्व स्थित रास्ता पर जाती दिखाई दीं।रफ़ीक़ की पुत्री ने पढ़ाई नहीं की जबकि छोटी 9वीं की छात्रा है।रफ़ीक़ ने थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट में बताया कि उनकी दोनों पुत्री कस्बे की बाजार में किसी कार्य के लिए गयीं थी जो कि दूसरे दिन तक वापस नहीं आईं।प्रभारी निरीक्षक राजेश राय ने बताया कि पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है।बताया गया है कि आफरीन बानो की शादी दो जगह तय हुई थी किन्हीं कारणोंवश शादी नहीं हो पाई।