भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब व उपकरण बरामद
तीन शातिर शराब माफिया गिरफ्तार
टड़ियावां,हरदोई।पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिलदेव सिंह एवं क्षेत्राधिकारी हरियावां शिवराम कुशवाहा के कुशल पर्यवेक्षण में कच्ची शराब निकासी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में टड़ियावां पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब व उपकरणों सहित तीन शातिर शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है।प्रभारी निरीक्षक राय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की रात अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह व पुलिस टीम द्वारा गांव खजुरिया पुरवा मजरा अलीशाबाद निवासी रामऔतार के घर के पास से भट्ठी चलाकर शराब बनाते हुए एवं 228 लीटर तैयार शराब व शराब बनाने के उपकरणों सहित गांव पैढाई निवासी आशाराम पुत्र बटेश्वर,अमरनाथ पुत्र रामासरे निवासी बोझवा एवं रामऔतार पुत्र कुबेर निवासी खजुरिया पुरवा को गिरफ्तार किया गया।बताया कि मौके पर 1600 लीटर लहन नष्ट किया गया। उक्त आरोपी शराब बनाने व बिक्री करने के आदी हैं।इससे पूर्व भी उक्त आरोपियों पर अभियोग दर्ज हैं।तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुअसँ 298/2021 धारा 60(2)आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई।