आरोपी युवक को खम्भे से बांधा,वीडियो वायरल
हरदोई।जिले के महिला चिकित्सालय में एक चोर को चोरी करना बड़ी मुसीबत में डाल गया। चोरी करते वक्त तीमारदारों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। मामला यहीं नही थमा, थोड़ी ही देर में यहां अस्पताल के रक्षक आ पहुंचे और उन्होंने भी कानून के कायदों का जमकर मखौल उड़ाया।वर्दीधारी कुछ ही देर के बाद जज की भूमिका में आ गए और चोर को जूतों और लाठियों से जम कर पीटा।पिटाई के बाद चोर को वार्ड से बाहर अस्पताल परिसर में ही बांधा गया और फिर युवाओं ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के उद्देश्य से उसके साथ तमाम तरह की वीडियो बनाई और वायरल कर दिया।जिला महिला अस्पताल में चोरी के आरोप में पकड़ा गया युवक शिवकांत उर्फ मदन है जो कि शाहजहांपुर जनपद का रहने वाला है। 1 घण्टे चले इस ड्रामे के बाद चोर को शहर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया। फिलहाल इस पूरे मसले पर अब तक किसी ज़िम्मेदार की कोई प्रतिक्रिया नही आई है।रेलवे गंज चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार त्रिपाठी का कहना है उसके विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है।उन्होंने या उनकी पुलिस के जवान ने नहीं पीटा है जिला अस्पताल प्रशासन का मामला था उनके ही गार्डों ने पीटा होगा।