प्रेमी द्वारा लगातार शादी करने का दबाव बनी आत्महत्या की वजह
हरदोई।पाली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश राय ने बताया कि पाली नगर के मोहल्ला सरायसैफ में 29 मई की रात को शिवानी ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, इस मामले में मृतका के भाई ने पति चंद्रप्रकाश सहित पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो पुलिस को मृतका शिवानी का एक मोबाइल फोन हाथ लगा। थानाध्यक्ष राय के मुताबिक, फर्रूखाबाद के थाना मऊदरवाजा अंतर्गत सिरमौरा तराई नगराबारी के मुखराम सिंह पुत्र बाबूराम अपनी पत्नी निधि के माध्यम से शिवानी से मिला। मुखराम ने शिवानी के परिजनों से भी सम्पर्क बढ़ा लिया था। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राय ने बताया कि घटना वाले दिन कुछ समय के लिए मृतका की आरोपी से बात हुई थी, उसके बाद मृतका ने फांसी लगाकर आत्महत्या करली, थानाध्यक्ष ने बताया कि मुखराम शिवानी पर अपने पति व दोनों बच्चों को छोड़कर उससे शादी करने का दबाब बना रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी मुखराम सिंह को रूपापुर में रामबीर ढावे के सामने से गिरफ्तार कर लिया। जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया