गत वर्ष के सापेक्ष 446096.70 कुन्तल गेहॅू की अधिक खरीद की गयी है- जिलाधिकारी

हरदोई।कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में विपणन वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत गेहॅू खरीद की सघन समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में बताया गया कि गेहूॅ क्रय से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण हेतु अपर जिलाधिकारी हरदोई, क्षेत्रीय प्रबन्धक भारतीय खाद निगम सीतापुर मण्डल, क्षेत्रीय प्रबन्धक राज्य भण्डारण निगम लखनऊ मण्डल, जिला खाद विपणन अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता व अन्य एजेन्सियों के साथ लगातार बैठके की जा रही हैं बैठकों मे बनायी गयी योजनाओं से जनपद में गेहूू भण्डारण में आ रही समस्याओं को काफी हद तक दूर कर लिया गया है। जनपद में भारतीय खाद्य निगम के नियमित गोदामों के अतिरिक्त पॉच प्राइवेट गोदामो को उप्र राज्य भण्डारण निगम द्वारा किराये पर लेकर गेहूॅ भण्डारण का कार्य कराया जा रहा है। नियमित गोदामो मे भी एनएफएसए व पीएमजी केएवाई के अन्तर्गत खाद्यान्न निर्गमन से रिक्त हुये स्थान पर भी भण्डारण कराया जा रहा है। प्राइवेट गोदामो मे से बाबा राइस मिल की क्षमता 2240 मीटन, वेद प्रकाश पशुपति नाथ एग्रो गोदाम की क्षमता 5000मी टन, मनमोहन फूड इडस्ट्रीज की क्षमता 2500 मी टन एवं डालडा मिल सण्डीला की क्षमता 5000 मी टन है। इसके अतिरिक्त माधौगंज क्षेत्र मे भी एक गोदाम को किराये पर लेने का प्रस्ताव भारतीय खाद्य निगम को प्राप्त हो गया है, जिसमे भी भण्डारण का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करा दिया जायेगा।उन्होंने बताया है कि वर्तमान में गेहॅू खरीद संचालित है। अब तक कुल 1553396.20 कुन्तल गेहूॅ का क्रय किया जा चुका है। जिसके सापेक्ष 1338106 कुन्तल गेहूॅ का सुरक्षित भंडारण केन्द्रीयपूल में कराया जा चुका है।शेष 215290 कुन्तल गेहूॅ का भंडारण शेष है। क्र्रय किये गये गेहूॅ के सापेक्ष 248.32 करोड़ का भुगतान कृषको के बैंक खातों मे किया जा चुका है। 58.48 करोड़ की धनराशि कृषकों के भुगतान हेतु शेष है। गत वर्ष जनपद मे 1170299.50 कुन्तल गेहूॅ की खरीद की गयी थी। वर्तमान विपणन वर्ष मे गत वर्ष के सापेक्ष 446096.70 कुन्तल की अधिक खरीद की गयी है। जो कि गत वर्ष का 140 प्रतिशत है। जनपद मे क्रय किये गये गेहूॅ के सापेक्ष कृषकों के लम्बित भुगतान के सम्बन्ध में क्रय एजेन्सियों को पत्र प्रेषित किये गये हैं। जिसके उपरान्त क्रय एजेन्सियों एवं भारतीय खाद्य निगम द्वारा नियमित रूप से प्रेषित की जाने वाली धनराशि के अतिरिक्त रू 34 करोड़ जनपद को उपलब्ध कराये गये हैं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनुराग पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *