हरपालपुर, हरदोई।थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर नगदी समेत लाखों के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। घटना की सूचना गृह स्वामियों ने पुलिस को दी है।थाना क्षेत्र के सतौथा गांव निवासी खुशनूर पुत्र नत्थूसहाय ने थाने में दी गई तहरीर में बताया है कि वह अपने परिवार के साथ घर की छत पर सो रहा था। तभी बीती रात चोरो ने घर में घुसकर कमरे मे रखे बक्से का ताला तोड़ कर दस हजार की नगदी, दो सोने के हार, तीन अंगूठी, एक जोड़ी कुंडल, तीन जोड़ी पायल,सुतिया समेत सोने चांदी के जेवर चोरी कर फरार हो गए है वही खाली बक्सा सुबह गांव के उत्तर से निकले सूखे पडे सेढा नाले कपड़े पड़े मे मिला है।वही थाना क्षेत्र के बरनई गांव निवासी अतुल पुत्र धर्मेंद्र ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि उसका हरपालपुर कस्बे में कटरा बिल्हौर मार्ग पर मकान है। जिसमें सरिया गिट्टी मोरंग की दुकान भी है।हर रोज की तरह वह दुकान मकान में ताला डालकर गांव चला गया। तभी बीती रात मकान का ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों ने अलमारी में रखी 22हजार रूपये की नकदी, सोने की जंजीर, तीन अंगूठी एक जोड़ी पायल चोरी कर फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक प्रभारी इंचार्ज नीरज बघेल ने बताया कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …