ग्राम प्रधान अभिभूत होकर बताई दर्जनों प्राथमिकताएं
कछौना (हरदोई) : विकासखंड कछौना की ग्राम सभा लोन्हारा की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पुष्पा वर्मा पत्नी बृजलाल की जीत की खुशी में ग्रामीणों ने मंगलवार को जोरदार स्वागत किया। ग्राम प्रधान के वजन के बराबर लड्डू तौल कर ग्रामीणों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी जाहिर की। जिस पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अभिभूत होकर ग्राम सभा की प्राथमिकताएं बताते हुए कहा महिलाओं को महिला समूह से जोड़कर उनको आर्थिक मजबूती दी जाएगी। जिससे हमारे समाज में महिलाओं को समानता का अधिकार मिल सकें। ग्राम सभा के भूमिहीन परिवारों व कृषि विहीन परिवारों को पट्टा आवंटन का निर्णय खुली बैठक में लिया जाएगा। जिससे कोई पात्र व्यक्ति पट्टा आवंटन से वंचित न रह जाए। ऐसे परिवारों से कोई भी सुविधा शुल्क नहीं लिया जाएगा। गांव में पेयजल व्यवस्था के लिए जल निगम द्वारा स्थापित पानी की टंकी को सुचारू रूप से चलाया जाएगा। टूटी हुई टोटियों से काफी पानी बर्बाद होता है, जिन्हें तत्काल सही कराया जाएगा। ग्राम सभा के खराब इंडिया मार्का नलों को 3 दिनों के अंदर सही कराया जाएगा। ग्राम सभा के संपर्क मार्गों को सही कराने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य योजना में शामिल किया जाएगा। गांव की शिक्षा व्यवस्था बेहतर की जाएगी। जिससे कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए। जर्जर विद्युत लाइन को बदलवाने के लिए शासन स्तर से पुरजोर तरीके से मांग की जाएगी। कोडरी से समोदा संपर्क मार्ग पर अधूरी पड़ी पुलिया को शासन स्तर से सही कराया जाएगा। ग्राम सभा की मासिक बैठकें नियमित रूप से होंगी। जिससे ग्राम सभा का बेहतर व सर्वांगीण विकास हो सके।
एक अवसर पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पुष्पा वर्मा पूर्व प्रधान बृजलाल वर्मा, मनोज, अनीश, जब्बार, अमर बहादुर, ज्ञानेंद्र चन्द्र वर्मा, रेखा यादव, रेनू वर्मा, जगदीश तिवारी, जगदीश गौतम, जयप्रकाश गौतम, सोनू सिंह, इष्टदेव त्रिपाठी, प्रधान पुत्र अनूप वर्मा, रामभरोसे मौर्य, जयप्रकाश मौर्य, लक्ष्मण मौर्य, भगवानदीन मौर्य, तुलसी राठौर, नंदकिशोर, गोपाल गुप्ता, रोहित, प्रेम शंकर वर्मा, विकास गौतम, मुकेश वर्मा, शिव कुमार मौर्य सहित सैकड़ों पुरुष महिलाएं मौजूद रहे।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता