हरपालपुर/हरदोई।
हरपालपुर विकासखंड की 11 ग्राम पंचायतों में शनिवार को होने वाले वार्ड सदस्य पद के चुनाव के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं वही ब्लॉक मुख्यालय से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है ।
विकास खंड की 11 ग्राम पंचायतों के 68 ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय से पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई। शनिवार को 16 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। इसके लिए 48 मतदान कर्मियों के साथ दो सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया है कि सुरक्षा व्यवस्था व शांतिपूर्ण ढंग से ग्राम पंचायत सदस्य पद के चुनाव को संपन्न कराने के लिए 72 पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाए गई है।