हरदोई।पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा फरियादियों/पीड़ितों एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों की कुशलता पूछने व उनसे सूचना एकत्रित कर जनपद की कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से ‘हालचाल दस्ता'( Communication Squad) का गठन किये जाने हेतु आदेश दिया गया है, जिसमें प्रभारी मीडिया सेल फरियादियों / अपराधियों/व्यापारियों/बैकों/पेट्रोल पम्प स्वामियों/सर्राफा व्यवसाइयों एवं संभ्रांत नागरिकों के नाम एवं मोबाईल नम्बर की संकलित सूची का इन्द्राज थानावार बनाये गये रजिस्टरों में निर्धारित कालमों में करायेगें तथा “हाल-चाल दस्ता” में नियुक्त महिला आरक्षी टास्क के अनुरूप प्रदत्त मोबाईल फोन से व्यक्तियों से बात करके कुशलता पूछेंगी एवं यदि उनके द्वारा कोई महत्वपूर्ण सूचना अपराध आदि के सम्बन्ध में दी जाती है, तो तुरन्त उच्चाधिकारियों को व्हाट्स-एप से सूचित करेंगी।
उक्त “हाल-चाल दस्ता” में महिला आरक्षियों की नियुक्ति हेतु थाना प्रभारी / शाखा प्रभारी/प्रतिसार निरीक्षक के माध्यम से इच्छुक महिला आरक्षियों के प्रार्थना पत्र प्राप्त कर गठन की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गयी है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …