हरपालपुर/हरदोई।कोतवाली क्षेत्र के ललुआमऊ गांव में शनिवार की दोपहर घर से रहस्यमई ढंग से युवक गायब हो गया था जो कि घायल अवस्था में भूसे के कूप में पड़ा मिला। शौच के लिए जा रही महिलाओं ने युवक को घायल अवस्था में पड़ा देखा । घायल युवक को तुरंत सीएचसी हरपालपुर ले जाया गया। जहां गंभीर हालत में डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से लखनऊ भेजा गया।
थाना क्षेत्र के ललुआमऊ गांव निवासी शिवशरन का 21 वर्षीय अविवाहित पुत्र सचिन शनिवार को दोपहर से रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। परिजनों ने देर रात तक उसकी खोजबीन की परंतु वह नहीं मिला। रविवार की सुबह पड़ोसी गांव टिलियापुर के करीब एक भूसे के कूप में घायल अवस्था में पड़ा पाया गया। उसके हाथों व गर्दन पर गहरे घाव के निशान थे।शौच के लिए जा रही महिलाओं ने जब युवक को पड़ा देखा तो घर वालों को सूचना दी। वहीं ग्रामीणों की मानें तो युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने शरीर पर ब्लेड कटा हुआ है। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने उसे आनन-फानन में सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जिला अस्पताल से उसे लखनऊ भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने ब्लेड से हाथ और गर्दन घाव कर लिया है।
Check Also
चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान
मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …