हरपालपुर/हरदोई।अरवल पुलिस ने ग्राम टिलियापुर गांव में ग्राम पंचायत सदस्य पद का चुनाव था,वहीं चुनावी गश्त के दौरान फर्रुखाबाद जनपद के चार युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार तमंचे व कारतूस बरामद कर आरोपियों के पास से बरामद की गई इनोवा कार को सीज कर दिया है।
थानाध्यक्ष अरवल ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि थाने के एसआई अनिल सिंह पंकज पुलिस टीम के साथ पंचायत चुनाव के दौरान शनिवार की शाम क्षेत्र भ्रमण कर वापस आ रहे थे। तभी टिलियापुर गांव के पास फर्रुखाबाद जिले के कादरी गेट निवासी सचिन, पक्का पुल फर्रुखाबाद निवासी फर्रुखाबाद के मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के दीवान मुबारकपुर मोहल्ला निवासी अजीम, काशीराम कॉलोनी हैबतपुर गढ़िया थाना मऊ दरवाजा फर्रुखाबाद निवासी महेश शर्मा को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इनके कब्जे से तीन तमंचा 315 बोर व एक तमंचा 312 बोर तथा 11 कारतूस 315 बोर दो कारतूस 312 बोर बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद की गई इनोवा कार को सीज कर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है वही चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
Check Also
चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान
मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …