पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम कराये अंतिम संस्कार कराया
हरपालपुर/हरदोई।
हरदोई कन्नौज सीमा पर अरवल थाना क्षेत्र के पतारपुरवा गांव के पास गंगा नदी में महिला समेत तीन शव शनिवार की रात उतराते मिले। ग्रामीणों की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने रात में ही तीनों शवों की बिना शिनाख्त कराए ही उनका अंतिम संस्कार करा दिया। पुलिस का कहना है कि शव काफी पुराने थे।
अरवल थाना क्षेत्र के पतारपुरवा गांव के निकट गंगा नदी में शनिवार की रात ग्रामीणों ने एक पुरूष,एक बच्चे व एक महिला का शव देखा। कुछ ही देर में इसकी क्षेत्र के आसपास के गाँवो ने चर्चा होने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर अरवल पुलिस मौके पर पहुंची। देर रात क्षेत्राधिकारी हरपालपुर विजयेंद्र द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह, उप जिलाधिकारी सवायजपुर दीपक वर्मा भी मौके पर पहुंच गये। थानाध्यक्ष अरवल ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि शव काफी पुराने लग रहे थे। जिनका ग्रामीणों की मदद से नदी किनारे अंतिम संस्कार करा दिया गया। गंगा नदी में एक साथ मिले तीन शव का बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कराने से अरबल पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।