पाली,हरदोई।पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो ने लाठी डण्डो और लोहे के राड लैस होकर अपने फार्म पर सो रहे वृद्ध को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया।पाली थाना क्षेत्र के पचरैया गाँव निवासी आधीरपाल पुत्र रामप्रताप के पुलिस को दिए गये प्रार्थना-पत्र मे कहा गया है कि मेरे पिता गाँव के बाहर फार्म पर सो रहे थे तभी विपक्षी गिरजा शंकर पुत्र जसवंत रमाकांत पत्र जसवंत रोहित पुत्र रमाकांत गोलू पुत्र गिरजाशंकर आशू पुत्र शर्मा यह सभी लोग एक राय होकर मुर्गी फार्म पर सो रहे हैं रामप्रताप पुत्र श्रीराम पर लाठी-डंडे और लोहे की रॉड लेकर एक दम टूट पड़े जिससे रामप्रताप गंभीर रूप से घायल हो गया घर रामप्रताप को परिजन आनन-फानन पाली नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश राज ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …