श्रीमती मुन्नी देवी गौतम होंगी सपा की तरफ से जिला पंचायत अध्यक्ष की उम्मीदवार

हरदोई।समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर जनपद हरदोई में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने के लिए श्रीमती मुन्नी देवी गौतम पत्नी देशराज गौतम सदस्य जिला पंचायत सुरसा प्रथम जिला हरदोई को समाजवादी पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया जाता है।सपा जिला अध्यक्ष जीतू पटेल ने बताया कि जनपद के सभी वर्तमान पूर्व जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ नेताओं की सहमति से श्रीमती मुन्नी देवी गौतम का नाम प्रस्तावित करके राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा गया था, जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष की स्वीकृति मिलने पर श्रीमती मुन्नी देवी गौतम को समाजवादी पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया।पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सपा एमएलसी डॉक्टर राजपाल कश्यप ने कहा कि सपा के जिला पंचायत सदस्य सत्ताधारी दल से ज्यादा जीते हैं साथी निर्दलीय सदस्यों का भी समाजवादी पार्टी में पूर्ण विश्वास है। समाजवादी पार्टी जिला पंचायत का चुनाव पूरी ताकत से लड़कर विजय हासिल करेगी। समाजवादी पार्टी हरदोई के सभी वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी एकजुट होकर श्रीमती मुन्नी देवी गौतम को जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ाएंगे।पूर्व जिला अध्यक्ष पदमराग सिंह यादव ने कहा कि पार्टी से जीते जिला पंचायत व निर्दलीय सदस्यों की संख्या अधिकतर हमारे साथ है जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए हमारे पास पर्याप्त संख्या बल है, इसलिए हमारा प्रत्याशी जिला पंचायत के चुनाव में जीत दर्ज करेगा।यह जानकारी सपा जिला मीडिया प्रभारी अलंकार सिंह एडवोकेट ने दीlपत्रकार वार्ता में पूर्व एमएलसी अवध कुमार सिंह बागी, पूर्व प्रत्याशी सरताज खान ,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी मुन्नी देवी गौतम जिला उपाध्यक्ष अजय पाल ,अब्दुल जब्बार रहमत अली मोनू ,अमित सिंह मीतू, डीडी वर्मा, जनार्दन शुक्ला आदि तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *