अज्ञात चोरों ने दो घरों से उडायी नगदी व जेवर

माधौगंज,हरदोई।अज्ञात चोरों ने दो घरों से ताला तोड़कर नकदी व जेवरात चोरी कर ले गए।सुबह उठे तो समान बिखरा देखकर चोरी की जानकारी हुई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच की।
थानाक्षेत्र के गांव रूकनापुर में अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात दो घरों से जेवरात व नकदी पार कर दी। पीड़ितों ने बताया कि ग्राम प्रधान संजय देवी पत्नी सुनील के घर पूर्व दिशा में खंडहर है वही से छत के रास्ते घर मे घुसने की आशंका जताई। एक ही घर मे रह रहे सुशील चन्द्र, गिरीशचन्द्र के कमरों व अलमारी का ताला तोडकर सोने के हार, अंगूठी व अन्य जेवरात उठा ले गए। वही पड़ोसी सनप्रकाश के घर से नगदी व जेवरात उठा लिए। गिरीशचन्द्र ने घटना की सूचना 112 नम्बर डायल कर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह, एसआई रामपलट राव सहित पुलिसबल ने हुई चोरी की जानकारी की। प्रधान पति डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि इससे पहले कभी चोरी की घटना नही हुई थी। जिसके कारण सभी निश्चिन्त थे। गिरीशचन्द्र ने पुलिस को तहरीर दी है वही समान की सूची बाद में देने को कहा।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

सिपाही व एक तथाकथित युवक पर पैसे लेकर मुकदमा न लिखाने का आरोप , पीड़ित ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार

सिपाही व एक तथाकथित युवक पर पैसे लेकर मुकदमा न लिखाने का आरोप , पीड़ित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *