हरदोई।दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग पर पड़ने वाला प्रमुख स्टेशन बघौली इस समय शोपीस बनकर रह गया है।ज्ञात हो कि कोरोना काल से पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बघौली स्टेशन पर बंद है जिससे आमजनमानस ,किसान,व्यापारी,छात्र सभी परेशान हैं,किसान कम किराए में लखनऊ-हरदोई पहुँच जाते थे,वहीँ व्यापारी वर्ग की दुकानदारी चौपट हो गई है क्यों कि आसपास क्षेत्र के लोग पैसेंजर ट्रैनों से बघौली कस्बे खरीददारी करने पाँच रुपये में आ जाते थे,जिससे व्यापार अच्छा चलता था,लेकिन सब खत्म हो गया ,सभी व्यापारी बहुत परेशान हैंऔर व्यापार सबन्धित सामान लेने बस या अपने निजी साधन से जाना पड़ता है जिससे समय व धन की हानि अधिक होती है, इस सम्बंध में सांसद ,रेल उच्चाधिकारियों को बघौली उद्योग व्यापार संगठन अध्य्क्ष सोमेन्द्र गुप्ता,संरक्षक अमित गुप्ता व अन्य व्यापारियों की तरफ से ज्ञापन भी कई बार दिया जा चुका है,विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, कोरोना के कारण ऐसा हुआ है जब जियो हट जाएगा और जनरल टिकट मिलने लगेंगे, तभी स्टापेज होगा,फिलहाल इस समय जिन स्टेशनों पर आरक्षण सुविधा है वहीं ठहराव हो रहा है, जो 6 जोड़ी प्रमुख ट्रेनें बंद हो गईं।04235-36 वाराणसी- बरेली स्पेशल एक्सप्रेस अप डाउन,बघौली स्टापेज नही,पहले होता था,04265-66 बनारस देहरादून स्पेशल एक्सप्रेस अप डाउन ,बघौली स्टापेज नही,पहले होता था,54377-78, ट्रम्बा अप डाउन-बरेली से प्रयाग,यह कोरोना काल के पहले से बंद,यह पैसेंजर ट्रेन थी,पहले स्टापेज था,अब नही,54251-52,सहारनपुर -लखनऊ पैसेंजर ,अप डाउन,यह पैसेंजर ट्रेन थी,पहले स्टापेज था,अब नही,54329-30, शाहजहांपुर-बालामऊ,अप डाउन पैसेंजर ट्रेन थी,पहले स्टापेज था,अब नही,64221-22, मेमो ट्रेन अप डाउन ,शाहजहांपुर-
लखनऊ, कम किराए में बघौली क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान थी।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …