कछौना(हरदोई): कोरोना से जान गवांने वाले स्व. श्री सोहन लाल (शिक्षामित्र) प्राथमिक विद्यालय गौहानी के परिजनों की मदद के लिए ब्लॉक कछौना के शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने आपसी सहयोग से एक लाख साठ हजार छः सौ चौवालीस रुपये (₹160644.00) की धनराशि जुटाई। जिसे मनोज कुमार बोस खंड शिक्षा अधिकारी कछौना की उपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय गौहानी के दिवंगत शिक्षामित्र स्वर्गीय श्री सोहन लाल की पत्नी रामबेटी के खाते में ऑनलाइन ₹105304.00 एवं नगद ₹55340.00 सौंपें गये।
इस अवसर पर रामनरेश त्रिपाठी अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ कछौना, प्रेमचंद्र कनौजिया अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ कछौना, मनोज कुमार सिंह कोषाध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ कछौना, अशोक कुमार उपाध्यक्ष, महिपाल प्रधानाध्यापक गौहानी, शैलेंद्र कुमार सिंह प्रधानाध्यापक मेढ़उआ, राकेश कुमार दीक्षित, सुरेंद्र प्रताप सिंह एवं इंद्रसेन मौर्य मौजूद रहे।
ख़बर- पी.डी. गुप्ता