हरदोई।जिले में पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 25 हजार के इनामी शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है।डकैती के मामले में पुलिस ने शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था,जमानत पर छूटने के बाद यह फरार हो गया था। पुलिस ने इस पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की थी,जिसके बाद से यह फरार था।इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इस पर 25 हजार का इनाम रखा था।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इसकी घेराबंदी की और गिरफ्तार कर लिया है। कछौना थाना पुलिस के पहरे में खड़े इस शातिर अपराधी का नाम सुफियान है।यह कोतवाली बेनीगंज के जब्बार खेड़ा गांव का रहने वाला है।कोतवाली कछौना इलाके में इसने एक डकैती की घटना को अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था।जमानत पर छूटने के बाद यह फरार हो गया था।जिसके बाद पुलिस ने इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की थी।गैंगस्टर एक्ट के मामले में यह काफी समय से वांछित चल रहा था।इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इस पर 25 हजार का इनाम रखा था और इसकी तलाश में जुटी थी। मुखबिर के जरिए पुलिस को स्थानीय थाना क्षेत्र के गाजू गांव के पास इसके आने की सूचना मिली थी।जिस पर पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और इसे गिरफ्तार कर लिया,अब पुलिस इसे जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।
Check Also
चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान
मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …