कोरोना संक्रमण के दौरान अपने पिता व माता को खोया है बच्चों ने
प्रोवेशन विभाग ने तैयार किया डाटा जमा किये आवेदन
हरदोई।जिले में कोविड संक्रमण के दौरान अपने अभिभावकों को खोने वाले 28 बच्चों का डाटा एकत्र किया गया है उनके आवेदन लिए गए और सत्यापन के बाद उनको सरकारी सहायता के लिए निदेशालय को भेजा जा रहा है।जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि शीघ्र ही इन बच्चोंको सरकारी सहायता उपलब्ध हो जाएगी।कोविड संक्रमण से अपने मां-बाप अथवा दोनों में से एक को खोने वाले बच्चों की सरकारी मदद की जानी है। ऐसे बच्चों की आर्थिक मदद करने से पहले जिला प्रशासन सभी दावों का सत्यापन करवा रहा है। इसके बाद ही टास्क फोर्स ऐसे बच्चों की मदद के लिए अनुमोदन करेगी इसके तहत सीडीआ आकांक्षा राना ने विकास भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील सिंह से कोविड संक्रमण से अनाथ हुए बच्चों की जानकारी मांगी। प्रोबेशन अधिकारी ने बताया अब तक कुल 28 बच्चों ने अपने अभिभावकों को खोया है। इसमें से 25 बच्चे एकल अभिभावकों को खोने वाले पीड़ित हैं। तीन बच्चे निराश्रित हो चुके हैं। चार अन्य बच्चों ने अपने मां बाप को अन्य बीमारियों के चलते खोया है। सीडीओ ने निर्देश दिए सभी आवेदन पत्रों/दावा पत्रों का सत्यापन एसडीएम व बीडीओ से करवाने के बाद टास्क फोर्स के समक्ष रखा जाए। इसके बाद ही टास्क फोर्स की ओर से स्वीकृति दी जाएगी।